आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने एक 24 साल की युवती को 5.25 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस युवती के खिलाफ शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के बाहर पुलिस ने नाका लगा रखा था। सूचना के मुताबिक ही युवती अपनी स्कूटी पर सवार होकर उस स्कूल की तरफ से निकली जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। युवती से पूछताछ की जा रही हैं।