शिमला: विवादों में देर तक उलझने के बाद अब हिमाचल प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा 3 जुलाई को होनी है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई है। 3 जुलाई को होने वाली है पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा के लिए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा उपलब्ध होगी और इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
पहले पेपर लीक मामला खुलने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया जिसके बाद एक मुद्दा यह भी गर्म रहा कि जिन्होंने दूरदराज के क्षेत्रों से जाकर एग्जाम दिए हैं उस खर्चे का क्या, आखिर एक ही एग्जाम के लिए युवा कितनी बार यात्राओं का खर्च उठाएगा उसी को मध्य नजर रखते हुए अब प्रदेश सरकार की ओर से यह रियायत दी गई है।
प्रत्येक वो अभ्यार्थी इस सेवा का लाभ उठा सकता है जो पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा के लिए सफर कर रहा है। अभ्यार्थी को केवल अपने परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा जिसके बाद अभ्यर्थी को बिना किसी किराए के सफर करने की सुविधा प्राप्त होगी।