शिमला: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में नया मोड आया है। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले की जांच की जिम्मेदारी अब सीबीआई को सौंप दी गई है। इस पेपर लीक कांड को लेकर सरकार पहले ही चौतरफा घिर चुकी है, ऐसे में अभी तक पूरे कांड का भंडाफोड़ ना कर पाने के चलते अब यह जिम्मेदारी अब सीबीआई कंधों पर ला दी गई है।
Ads
सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले से जुड़े अब तक 10 अपराधियों को 10 राज्यों से पकड़ा गया है तो वहीं अब तक इस मामले में 78 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। और साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।