पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में राम लाल ठाकुर का सरकार पर हमला, बोले मामला दबाने के लिए सीबीआई को सौंपी जांच

0
3

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती मामला प्रदेश सरकार के गले की फांस बन गया है। मामले की जांच अभी जारी है और फिलहाल 78 लोगों की गिरफ्तारी भी इस मामले में हो चुकी है। इसके अलावा मामले की तफ्तीश 10 राज्यों तक पहुंच चुकी है जहां से 10 विभिन्न अपराधियों को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है मगर अब इस मामले की जांच के लिए सरकार ने हालांकि सीबीआई को सिफारिश भेजी है लेकिन विपक्ष इस पर भी सवाल खड़े कर रहा है और मामले को दबाने के लिए सीबीआई से जांच करवाने की बात कर रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रामलाल ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि सरकार ने पुलिस भर्ती मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी लेकिन पेपर लीक के जो मुख्य आरोपी है। उनको नहीं पकड़ा जा रहा बल्कि जिन्होंने पेपर खरीदा उन्हें पकड़ा है। पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस पर सबसे बड़ा सवाल उठता है तो अब तक उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंटिंग प्रेस वाला बड़े राजनीति का रिश्तेदार है जिसकी वजह से अभी तक उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह प्रिंटिंग प्रेस वाला किसका रिश्तेदार है मुख्यमंत्री इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करें साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गुड़िया मामले की भी जांच की थी उसमें आज तक कुछ नहीं हुआ और अब पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला को भी रफा-दफा करने के लिए सरकार ने सीबीआई को इसकी जांच सौंपी है उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है और प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे पुलिस भर्ती पेपर ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई भर्ती पर सवाल खड़े हुए हैं।