भरवाईं रेन शेल्टर के पास रोका गया था चैकिंग के लिए, एनडीपीएस के तहत केस दर्ज
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के चिंतपूर्णी में देहरा पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी से 8.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया हैं। आरोपी के खिलाफ देहरा थाने में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े:-14वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल
DSP देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि शाम के समय भरवाईं के नज़दीक ऊना कांगड़ा सीमा पर रेन शेल्टर के पास विशाल निवासी कांगड़ा को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान 24 वर्षीय विशाल की तलाशी लेने पर उससे चिट्टा बरामद हुआ और पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।