
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उप-मडल कोटखाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रावलाक्यार में हो रही अंडर-19 खेल कूद प्रतियोगिता में राजनीति शुरु हो गई है। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर नगान पंचायत के प्रधान रोशन लाल चौहान को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया था। लेकिन आश्चर्यचकित करने वाली बात तो ये है कि खेल कूद प्रतियोगिता आरंभ होने से 2 घण्टे पहले मुख्यातिथि को स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा फोन पर सूचित किया जाता है कि अब आप इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में शामिल नही हो सकते।
जुब्बल नावर कोटखाई भाजपा के महामंत्री अशोक जस्टा ने कहा है कि प्रधान जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि होता है। उन्हें दलगत राजनीति की परिधि से बाहर रख कर देखना चाहिए। किसी भी चुने हुए प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार करना निंदनीय है।
जस्टा ने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि स्थानीय कांग्रेस के छूटभय्या नेंता के इशारे पर ऐसी ओछी राजनीति करने का प्रयास स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया होगा। जरूर स्कूल प्रबंधन कमेटी पर सरकार ने दबाव बनाया होगा।
यह भी पढ़े:-प्रदेश युवा कांग्रेस ने किया गौरव शर्मा को चिंतपूर्णी का प्रभारी नियुक्त
ऐसे आचरण से स्कूली छात्रों और अभिभावकों पर क्या असर पड़ेगा इसका खामियाज़ा जरूर चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
भाजपा मंडल जूब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष उमेश शर्मा महामंत्री मनमोहन चौहान, संदीप गागटा,प्रकाश घासटा, रविन्द्र सिंह घड़ेइक, यशवंत, मोहित नन्दा और रिंकू घालटा ने कहा कि स्कूलों में राजनीति न करे तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि उपरी शिमला में वैसे ही सरकारी स्कूलों में बच्चों की सख्या न के बराबर है, यदि दोबारा स्कूलों में हो रही खेल कूद प्रतियोगिता में राजनीति हुई तो इसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।