पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं ने एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के अवसरों का किया अवलोकन

0
20

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
शिमला, अक्टूबर 2025।सरकारी मॉडल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोर्टमोर की कक्षा 12वीं की 50 उत्साही छात्राओं ने आज एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी का दौरा किया। यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम छात्राओं को विश्वविद्यालय जीवन और भविष्य के करियर विकल्पों की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस भ्रमण में कला, मेडिकल और नॉन-मेडिकल सभी शैक्षणिक धाराओं की छात्राएं शामिल थीं। उनके साथ स्कूल की तीन शिक्षिकाएं—नेहा पाठक, विनिता सूद, और अर्चना वर्मा—भी मौजूद रहीं।

 

 

 

यूनिवर्सिटी पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत एपीजी यूनिवर्सिटी की अनुभवी फैकल्टी और एडमिशन टीम ने किया। होटल मैनेजमेंट विभाग की महक कौर, एलाइड साइंसेज़ की प्रकृति कौल, और कंप्यूटर साइंस विभाग के शुभम चौहान ने यूनिवर्सिटी का भ्रमण करवाया और विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने होटल मैनेजमेंट, लॉ, जर्नलिज्म, इंजीनियरिंग, साइंस, फार्मेसी और एलाइड हेल्थ कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया।

 

कला वर्ग की छात्राओं को होटल मैनेजमेंट, कानून और पत्रकारिता जैसे रचनात्मक और व्यावसायिक क्षेत्रों से परिचित करवाया गया, जबकि मेडिकल और नॉन-मेडिकल वर्ग की छात्राओं को इंजीनियरिंग, एलाइड साइंसेज़, साइंस और फार्मेसी जैसे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई।

 

दौरे का एक प्रमुख आकर्षण व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग सत्र था, जिसे एडमिशन विभाग की पूनम चौहान और  पूजा शर्मा ने संचालित किया। इस सत्र में छात्राओं को उनकी रुचियों और शैक्षणिक क्षमताओं के आधार पर उपयुक्त करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

 

यह शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के लिए एक बेहद उपयोगी अनुभव साबित हुआ, जिससे उन्हें विश्वविद्यालय जीवन की झलक मिली और उन्होंने भविष्य की शिक्षा व करियर के बारे में समझदारी से निर्णय लेने की प्रेरणा प्राप्त की।