आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को हमीरपुर शहर में विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में प्रभातफेरी निकाली गई तथा प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
सुबह करीब 6 बजे गांधी चौक से आरंभ हुई यह प्रभातफेरी मुख्य बाजार से टाउन हॉल, बस स्टैंड और नादौन चौक से गुजरते हुए वापस गांधी चौक पर समाप्त हुई।
इसके बाद गांधी चौक पर श्रद्धांजलि समारोह एवं प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें विधायक नरेंद्र ठाकुर, एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ चिरंजी लाल चौहान, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, जिला सूचना अधिकारी विनोद गर्ग, उपाध्यक्ष कांगड़ा प्राथमिक कृषि विकास ग्रामीण बैंक राजेश ठाकुर व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों और शहर के गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रभातफेरी और प्रार्थना सभा के दौरान भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग से संबद्ध लोक कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए।