आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। धर्मशाला के रहने वाले प्रवीन हंस का नया गाना “मोर मुकट” प्रवीन हंस ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। गाने के लिरिक्स संदीप कपूर द्वारा लिखे गए है और म्यूजिक अजय नेगी द्वारा दिया गया है। गाने को संगीत रिकॉर्ड के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है और अजय कुमार द्वारा फिल्माया गया है, वीडियो आर्च प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।
यह भी पढ़े:- मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला जलरक्षक संघ, बोले ….. मांगे पूरी न हुई तो मानसून सत्र का करेंगे घेराव
गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, अभी तक यूट्यूब पर गाने को करीब 15000 लोग देख चुके है। इससे पहले भी प्रवीण हंस 5 गाने गा चुके है और उन्हें भी लोगों का खूब प्यार मिला है। प्रवीण द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि इस गाने को भी लोग भरपूर प्यार दे।