घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, शहीद होने की खबर सुन मातम में बदल गई खुशियां

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ में जिला हमीरपुर का 24 वर्षीय जवान शहीद हो गया है। शहीद की पहचान रोहन कुमार पुत्र रसील सिंह निवासी गांव गलोड़ खासए तहसील गलोड़ जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। रोहन 2016 में भारतीय सेना की 14 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे तथा नवंबर माह में उनकी शादी थी। घर पर शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी लेकिन बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। रोहन के पिता रसील सिंह पंजाब के अमृतसर में हलवाई का काम करते हैं।

Ads

यह भी पढ़ेंः- लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में अंडरग्राउंड हुए मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहन की एक बड़ी बहन हैए जिसकी कुछ साल पहले शादी हो चुकी है। रोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं एसडीएम नादौन विजय धीमान ने इसकी पुष्टि की हैं। उन्होनें बताया कि तहसीलदार के माध्यम से श्रीनगर के पुंछ  में जवान के शहीद होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि सेना मुख्यालय से शहीद के घर पर इस बारे में सूचना प्राप्त हुई है। रविवार को शहीद की पार्थिव देह हमीरपुर पहुंचेगी। जिसके बाद सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।