लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में अंडरग्राउंड हुए मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। ओटीपी नंबर पूछ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अंडरग्राउंड हुए मुख्य सरगना को कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की पूरी गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने जब ऑनलाइन ठगी पर पहली कार्रवाई की थीए तो उस दौरान कुछ शातिर हत्थे चढ़े थे।

Ads

 

इसके बाद मुख्य सरगना अंडरग्राउंड हुआ थाए जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में कुल्लू जिले में ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी करने के चार मामलों में कुल्लू पुलिस की एक विशेष जांच टीम द्वारा 40 दिन तक झारखंड व पश्चिम बंगाल में रहकर एक साथ तफ्तीश की गई। इनमें से दो मुकदमों का मुख्य सरगना अंडरग्राउंड हो गया था। बीते जून माह में आरोपी ने कुल्लू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की और कुल्लू पहुंचा। जहां से इसे 14 दिन क्वारंटाइन किया गया। कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज होने पर मुख्य आरोपी सुबलदास (33) पुत्र हीरा लाल गांव लोकनिया डाकघर पबिआ,थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखंड को गिरफ्तार किया गया है