नसलोह के जंगल में छिपा था एक दिन की मासूम का हत्यारा पिता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। प्रदेश के जिला मंडी शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी नसलोह में अपनी ही एक दिन की नवजात बच्ची को जिंदा दफानाने वाले पिता को पुलिस ने नसलोह क्षेत्र के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूरी पर जंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी बाप झाडि़यों में छिप कर बैठा हुआ था। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घर के समीप बच्ची का शव भी बरामद कर लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्तपाल मंडी भेजा गया है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- गौसेवा आयोग गऊशाला में रखी हरेक गाय को देगा पांच सौ रूपये महीना भत्ता

बता दें कि दिव्यांग आरोपी दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी पत्नी तीसरी बार गर्भवती थी। पहले सात साल का एक बेटा व चार साल की बेटी है। 29 जुलाई को घर में प्रसव हुआ। आरोपित को जब यह पता चला कि बेटी हुई हैए तो उसने देखने के लिए बच्ची को उठाया और घर से निकल कुछ दूरी में जाकर उसे गड्ढे में दफना दिया।

    थोड़ी देर बाद वह घर आया और पत्नी को बताया कि उसने बच्ची को दफना दिया है। उसने विरोध जताया तो आरोपी मारपीट कर पत्नी को घायल कर घर से भाग गया। आस-पड़ोस की महिलाओं ने पंचायत प्रधान व पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार सुबह आरोपी को ग्रामीणों की मदद से जंगल से धर दबोचा। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने की है।