राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का दौरा

0
2

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु ने वीरवार को ऐतिहासिक भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला का दौरा किया। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल  शिव प्रसाद शुक्ला, शिक्षा मंत्री  रोहित ठाकुर संस्थान के उच्चाधिकारियों और अन्य गणमान्य अधिकारियों ने  राष्ट्रपति  की अगुआई की। सर्वप्रथम राष्ट्रपति  ने संस्थान के अध्येताओं, सह-अध्येताओं व अधिकारियों के साथ मुख्य भवन के सामने तस्वीर खिंचवाई। तत्पश्चात संस्थान के उच्चाधिकारियों जिनमें संस्थान के शासी निकाय की अध्यक्षा प्रो. शशि प्रभा कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र राज मेहता, संस्थान के निदेशक प्रो. नागेश्वर राव व सचिव  सुब्रत कुमार प्रधान ने  राष्ट्रपति का स्वागत-सत्कार किया। इसके बाद राष्ट्रपति  को भवन की पुरातात्विक व ऐतिहासिक जानकारी प्रदान की गई व तीन चित्र प्रदर्शनियों को देखने के बाद उन्होंने संस्थान के पुस्तकालय का दौरा किया।

 

पुस्तकालय देखने के बाद  वायसरॉय के कमरों का अवलोकन किया व संस्थान की आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए और लिखा कि “मैं भारत के अग्रणी शोध संस्थान, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, जो मानविकी, समाज शास्त्र और प्राकृतिक विज्ञानों जैसे विषयों पर उच्च गुणवत्तायुक्त अकादमिक शोध को बढ़ावा दे रहा है, में आ कर बहुत प्रसन्न हूँ। मेरे पूर्व समकक्ष व प्रसिद्ध विद्वान डॉ. राधाकृष्णन द्वारा स्थापित यह संस्थान, शोध और वैचारिक आदान-प्रदान के द्वारा रचनात्मक वैचारिक प्रवाह व उन्मुक्त शोध को प्रोत्साहित करता है। मैं सभी शोधार्थियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को संस्थान के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूँ”।

 

इसके बाद  संस्थान के अध्येताओं व सह-अध्येताओं से संस्थान की अकादमिक गतिविधियों और शोध के बारे में बात की और संस्थान के शासी निकाय की अध्यक्षा प्रो. शशिप्रभा कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र राज मेहता, संस्थान के निदेशक प्रो. नागेश्वर राव व सचिव श्री सुब्रत कुमार प्रधान ने संस्थान की अकादमिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए  धन्यवाद प्रेषित किया । अंत में  राष्ट्रपति ने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ संस्थान से प्रस्थान किया।