आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी,कुल्लू। आनी के मेला मैदान में पिछले पांच दिनों से हो रहे राॅयल क्रिकेट कप टूनौमेंट के पांचवे दिन प्रेस क्लब आनी और जिज्ञासा फाॅउंडेशन नित्थर के मध्य एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिज्ञासा फाॅउंडेशन नित्थर की टीम ने 8‐3 ओवर में दस विकेट खोकर 56 रण बनाए। जिसमें प्रदीप ने 12, नरेश ने 11, नरेन्द्र ने सात, सतपाल ने दस रण बनाए। जिसमें प्रेस क्लब आनी के गेंदबाजों ने युवराज ने पांच विकेट, दिनेश ने दो विकेट, हरिकृष्ण शर्मा ने एक विकेट, नवल ठाकुर ने एक जबकि सुरजीत ने एक विकेट लेकर खिलाडियों को आॅलआउट कर दिया।
जिसका जबाव देने उतरी प्रेस क्लब आनी की टीम ने 5‐3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर चैरिटी मैच में जीत हासिल की है। जिसमें राकेश विन्नी शर्मा ने 28 रण, जितेन्द्र गुप्ता ने 12 रण, नवल ठाकुर ने चार जबकि नरेश वर्मा ने 11 रण बनाकर नावाद पारी खेली। युवराज ठाकुर को मैन आॅफ दा मैच दिया गया। प्रेस क्लब आनी के कप्तान हरिकृष्ण शर्मा और जिज्ञासा फाउंडेशन टीम के कप्तान संजीव चीता ने बताया कि उन्होंने मैच के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का संदेश दिया है। मैच के मुख्यातिथि एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने सभी खिलाडियों को पुरस्कृत किया और युवाओं ने खेलों में रूचि बढाने की अपील की है।
राॅयल क्रिकेट कप के अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने बताया कि पिछले पांच दिनों से मेला मैदान आनी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर से 128 टीमें भाग ले रही है। दर्शक मैचों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। क्लब के संदीप ठाकुर ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख 33 हजार, उपविजेता टीम को 66 हजार और ट्राफी, दो सैमीफाइनल में प्रवेश टीमों को 11-11 हजार रूपये की नगद राशि दी जाएगी।