प्राथमिक शिक्षक संघ पिछले 38 दिन से आंदोलन रत , मांगों के पूरा होने तक संघर्ष रहेगा जारी ।

0
101

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन 38 वें दिन में प्रवेश कर गया है। आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर के शिक्षा खंड श्री नैनादेवी जी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी संजीव कुमार राज्य उपाध्यक्ष नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ धर्म सिंह जिला प्रतिनिधि व शिक्षा खंड झंडुता के महासचिव तेजपाल शर्मा राकेश धीमान राज्य प्रतिनिधि रामपाल जिला प्रतिनिधि क्रमिक अनशन पर बैठ गए। इस अवसर पर जिला बिलासपुर के अध्यक्ष रमेश शर्मा राज्य कार्यालय सचिव राजीव शांडिल शिक्षा खंड झंडुता के अध्यक्ष जोगिंदर लाल कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार राज्य प्रतिनिधि सुरेश कुमार और  नैना देवी  शिक्षा खंड के महासचिव परमजीत सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ पिछले 38 दिन से आंदोलन रत है तथा अपनी जायज मांगों के पूरा होने तक संघर्ष को जारी रखने का प्रण किया है।

 

प्राथमिक शिक्षा का अलग निदेशालय प्राथमिक शिक्षक संघ का भावनात्मक मुद्दा है इसे वर्ष 1984 में उस समय के राज्य अध्यक्ष स्वर्गीय सरदार अवतार सिंह के नेतृत्व में बड़े संघर्ष के उपरांत गठित करवाया गया था। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को खत्म करने से जहां वर्तमान में कार्य कर रहे 25000 से अधिक प्राथमिक शिक्षक भावनात्मक रूप से आहत है वही इस विभाग से सेवा निवृत हो चुके 40000 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों को भी भावनात्मक पीड़ा हुई है। कुछ लोग सरकार को गलत तथ्य प्रस्तुत कर प्राथमिक शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात करने के लिए निरंतर गुमराह कर रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ये लोग वर्तमान सरकार की छवि को भी धूमिल करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। प्रथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा जिला बिलासपुर के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश से प्राथमिक शिक्षकों की भावनाओं का आदर करते हुए बिना विलंब वार्ता करने और प्राथमिक शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा करने की अपील की है।

 

 

प्राथमिक शिक्षक संघ ने 26 अप्रैल 2025 को चौड़ा मैदान में शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन किया था और महात्मा गांधी के विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करना प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है परंतु शिक्षा विभाग द्वारा आंदोलन को कुचलने के लिए आठ प्राथमिक शिक्षकों का निलंबन कर दिया जो पूरी तरह से लोकतंत्र और संविधान की हत्या से कम नहीं है।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया है। वास्तविकता यह है कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन कार्य के लिए आधारभूत ढांचा मोबाइल सिम इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाने की मांग की है और जब तक यह आधारभूत ढांचा स्कूलों में उपलब्ध नहीं करवाया जाता तब तक प्राथमिक शिक्षक अपने निजी मोबाइल फोन और इंटरनेट का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन कार्य नहीं करेंगे। शिक्षा विभाग को चाहिए कि वह सभी प्राथमिक स्कूलों में जल्दी से जल्दी आधारभूत ढांचा ऑनलाइन कार्य हेतु उपलब्ध करवाएं ताकि स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके।