आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की 11वीं वर्षगांठ पर इसे एक क्रांतिकारी पहल करार देते हुए कहा कि इस योजना ने पूरे भारत में वित्तीय समावेशन को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएमजेडीवाई ने अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने MyGovIndia के X प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “वित्तीय बहिष्करण से सशक्तिकरण तक! प्रधानमंत्री जन धन योजना ने देश के जीवन को बदल दिया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि,“जब अंतिम व्यक्ति आर्थिक रूप से जुड़ा होता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने लोगों की गरिमा बढ़ाई और उन्हें अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी।”पीएम जन धन योजना ने देश के करोड़ों नागरिकों को बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ा है और उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है, जिससे गरीब और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में शामिल करने में मदद मिली है।