प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय डाक सेवा को विश्व का सबसे बड़ा डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क बताया

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा लिखे गए एक लेख को साझा करते हुए भारतीय डाक प्रणाली के विश्व के सबसे बड़े डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क बनने की उपलब्धि को सराहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के अभूतपूर्व प्रयासों के चलते भारत का डाकिया अब वित्तीय समावेशन का अग्रदूत बन चुका है। भारतीय डाकघर और आईपीपीबी ऑनलाइन के माध्यम से देश की डाक प्रणाली ने पूरे देश में बैंकिंग सेवाओं को डोरस्टेप तक पहुँचाकर सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। उन्होंने लोगों से केंद्रीय मंत्री सिंधिया का विस्तृत लेख पढ़ने का भी आग्रह किया, जिसमें डाक सेवा की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि और उसके व्यापक प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है|