आदर्श हिमाचल ब्यूरों
गुजरात। गुजरात के भावनगर में ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एसजेवीएन की 200 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना (जीयूवीएनएल चरण-XVII) की आधारशिला रखी। यह परियोजना गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा कच्छ जिले के खावड़ा सोलर पार्क में विकसित की जा रही है।इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सदस्य सर्वानंद सोनोवाल, डॉ. मनसुख मांडविया, सी. आर. पाटिल, शान्तनु ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ते हुए एसजेवीएन के सीएमडी भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशकगण तथा एसजीईएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे है। जिसमें लगभग ₹866.8 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना 31 दिसंबर 2026 तक कमीशन की जाएगी। परियोजना से पहले वर्ष में 504.92 मिलियन यूनिट और आगामी 25 वर्षों में कुल 11,620 मिलियन यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, यह परियोजना 25 वर्षों में लगभग 5.69 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाएगी।
यह परियोजना गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) को ₹2.88 प्रति यूनिट की दर से 25 वर्षों तक बिजली आपूर्ति करेगी। इससे न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। एसजेवीएन की यह पहल भारत की वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तथा 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान में एसजेवीएन की कुल स्थापित क्षमता 2968 मेगावाट है और कंपनी भारत तथा नेपाल में कई परियोजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन कर रही है।