निजी बस ऑपरेटर संघ ने किया ऐलान, एक अगस्त से प्रदेश में चलेगीं सभी निजी बसें

महीनों से बसें खड़ी रहने से बैटरी हो गई खराब तो कई बसों के टायर पंक्चर - रमेश कमल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक अगस्त से सभी निजी बसें चलाई जाएगीं। यह ऐलान करते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने कहा हैं कि अगस्त मंे बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगीं। हिमाचल प्रदेश में निजी बस बेडे़ में 3300 बसें हैं। बीते दिनों के दौरान प्रदेश में केवल 400 से 500 बसें ही दौड़ रही थीं, मगर कैबिनेट में किराया बढ़ोतरी के फैसले के बाद इस आंकडे़ में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- पूर्व सांसद सुरेश चंदेल का बिगड़ा स्वास्थ्य, पीजीआई रेफर
बुधवार को प्रदेश में 1200 के करीब बसें रूटों दौड़ीं। निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल का कहना है कि बसों के खडे़ होने से अधिकतर ऑपरेटर्ज का स्टाफ घर गया हुआ है। वहीं, कुछ बसों के खड़े होने से बैटरी खराब हो गई है। कुछ बसों के टायर पंक्चर हैंए जिसके चलते वे सड़कों पर बसें नहीं दौड़ा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पहली अगस्त से बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
   हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश में जनता को नियमित परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। एचआरटीसी द्वारा राज्य में 1250 रूटों पर जनता को परिवहन सेवा प्रदान की जा रही है। हालांकि निगम बसों में अभी भी ऑक्यूपेंसी दर कम चल रही हैए मगर इसके बाबजूद निगम द्वारा जनता को नियमित परिवहन सेवा प्रदान की जा रही है।

Ads