एचपीयू ने की काॅलेजों में होने वाली फाइनल परीक्षाओं की तैयारियां शुरू, चालीस हजार छात्र देगें परीक्षा

छात्र अपने जिले व क्षेत्र में भी दे सकते हैं परीक्षा, देनी होगी एचपीयू को जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश के कालेजों में यूजी फाइनल सेमेस्टर में पढ़ रहे 40 हजार छात्र परीक्षा देंगे। कालेजों में अंतिम सेमेस्टर की होने वाली इन परीक्षाओं को लेकर एचपीयू की ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। 40 हजार यूजी छात्रों के प्रश्न पत्र भी प्रिंट होकर विश्वविद्यालय में पहुंच गए हैं। वहीं 40 हजार छात्रों की परीक्षा एचपीयू 134 परीक्षा केंद्रो में करवाएंगा। एचपीयू का दावा है कि इतने सारे परीक्षा केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग रखना आसान है। हालांकि इस बीच एचपीयू को जो चिंता है,  वह यह है कि चार विषयों में छात्रों की संख्या दस हजार से भी ज्यादा है।
यह भी पढ़ेंः- निजी बस ऑपरेटर संघ ने किया ऐलान, एक अगस्त से प्रदेश में चलेगीं सभी निजी बसें
इसमें कॉमर्स, हिस्ट्री, हिंदी, पोलिटिकल साइंस ऐसे विषय हैं, जहां पर सबसे ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं। एचपीयू की ओर से जानकारी दी गई है कि एक समय में एक परीक्षा केंद्र में दो से ज्यादा छात्रों को माना नहीं जाएगा। वहीं मॉर्निंग व इवनिंग दो सेशन में परीक्षाएं होंगी। एक समय में एक ही विषय की परीक्षा होगी। एचपीयू की ओर से एक बार फिर से छात्रों से आह्वान किया गया है कि वह जिस जिले व क्षेत्र में हैं, वहां के नजदीकी परीक्षा केंद्र व कालेज में परीक्षा दे सकते हैं। उससे पहले उन्हें कालेज प्रबंधन को जानकारी देनी होगी, ताकि रिजल्ट के समय में कोई भी परेशानी न हो और छात्रों के रिजल्ट भी न रुकें। कालेज प्रबंधन छात्रों की ज्यादा संख्या होने पर नजदीकी स्कूलों को भी हायर कर सकता है।

Ads