आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना काल में डीजल का खर्च भी पूरा न होने के कारण निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने कई रूट बंद करने की तैयारी कर ली है। एसोसिएशन ने चार अगस्त से प्रदेश में करीब 100 बस रूट बंद करने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में अगर हालात ऐसे ही रहे तो अन्य रूटों पर भी बसें कम की जा सकती हैं। अभी प्रदेश में मंगलवार से 100 बस रूट बंद करने का निर्णय लिया है। इससे पहले प्रदेश में 500 रूटों पर निजी बस बसें दौड़ती थीं।
यह भी पढ़ेंः- उम्दा वैरायटी के सेब की मार्केट में खूब मांग, बागवानों को सेब के मिल रहे उचित दाम
अब 100 बस रूट बंद होने से 400 रूटों पर ही बसें दौड़ेंगी। हिमाचल निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पराशर राजू ने कहा कि एसोसिएशन चार अगस्त से प्रदेश में 500 रूटों में से 100 रूटों को बंद करने जा रही है। जिला ऊना में 18 रूटों से मात्र 10 रूटों पर ही निजी बसें चलेंगी।