उम्दा वैरायटी के सेब की मार्केट में खूब मांग, बागवानों को सेब के मिल रहे उचित दाम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना महामारी के इस दौर में भी बागवान अपनी जान को जोखिम में डालकर सेब को मंडियों तक पहुंचा रहे है। लेकिन कोरोना काल में भी बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे है। बागवानों का मानना हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोरोना महामारी के चलते उन्हें सेब के इतने अच्छे दाम मिलेगें। उम्दा वैरायटी के सेब की मार्केट में खूब डिमांड है। किंग रॉट और डार्क बैरन गाला को खरीददार हाथोंहाथ खरीद रहे हैं। इन दिनों बढ़िया वैरायटी के सेब की थोक कीमत 190 से 200 रुपये प्रति किलो चल रही है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- 10.17 करोड़ की लागत से बने समोली सड़क पुल की उखड़ने लगी मेटलिंग

चौपाल की गोरली मड़ावग पंचायत के गोरली गांव निवासी युवा बागवान सचिन चौहान का डार्क बैरन गाला किस्म का सेब पंजाब में 200 रुपये प्रति किलो बिका है। इसके अलावा किंग रॉट किस्म के सेब को 190 रुपये प्रति किलो दाम मिले हैं।
सचिन चौहान ने बताया कि उन्होंने 2017 में अपने बगीचे में यह वैरायटी लगाई थीए साल 2018 में सैंपल आया। 2019 में 130 बक्से हुए। इस बार करीब 200 पेटी सेब उत्पादन का अनुमान है। वहीं कोटखाई की क्यारी पंचायत के धाली गांव निवासी अवनीश चौहान का किंग रॉट और डार्क बैरन गाला सेब का हॉफ बॉक्स सोमवार को ठियोग की पराला मंडी में 2000 रुपये बिका। ठियोग की पराला मंडी की एसटीसी ;44द्ध फर्म के संचालक कीरो सिंह ने बताया कि बढ़िया साइजए बेहतरीन शेप और शाइन के कारण सेब को अच्छे रेट मिल रहे हैं।