10.17 करोड़ की लागत से बने समोली सड़क पुल की उखड़ने लगी मेटलिंग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से किए गए समोली पुल के एक छोर से सड़क की पूरी तरह से मेंटलीग उखड़ गई है। मुख्यमंत्री ने लगभग 10.17 करोड़ की लागत से बने इस पुल का उदघाटन 25 नवंबर 2018 को किया था जिसके लिए विभाग ने जल्दबाजी में सड़क के दूसरे किनारे की मीटिंग की थी अब सड़क पुरी तरह से उखड़ चुकी है जिससे यह जाहिर होता है कि उदघाटन की जल्दबाजी के कारण सड़क की गुणवत्ता के साथ समझौता कर नियमों को दरकिनार किया गया था।

Ads

यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: सोलन 32, मंडी में 30, ऊना में 26, नौ जिलों से आये 115 नए संक्रमित मामले

उन्होनें कहा कि इस सड़क से हर रोज सैकड़ो वाहन गुजरते है। इस सड़क से शेख़ल एलोअरकोटि मुनछाडा एसमोलीए भटवाड़ीएकलोटी डिसवानीए डाक गाँवएमसली एपंचायतों के साथ साथ जुब्बल विधानसभा सभा के हजारों लोग इस सड़क के माध्यम से एक दूसरे क्षेत्रों से जुड़े है। लेकिन आज सड़क की दशाबहुत ही दयनीय स्थिति हैं जिससे पूरे क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्यापत है। वहीं जिला परिषद शिमला के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका का कहना है कि लोक निर्माण विभाग इस विषय को लेकर कई बार विभाग अवगत कराया जा चुका हैं लेकिन अभी तक सड़क को ठीक करने के लिये कोई काम नही किया जा रहा है।