पहाड़ों की रानी शिमला में सबसे अधिक ठंड, फिसलन होने से वाहन चलाने में हो रही दिक्कतें

0
3
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं जिससे पूरे प्रदेश में से शिमला में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई है। लोगों को अपने वाहनों को चलाने में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। कारण यह हैं कि ठंड की वजह से सड़कों में पानी जम जाता हैं जिस कारण फिसलन बन जाती हैं और गाड़ियां स्किड हो जाती है। शनिवार रात को हिल्स क्वीन शिमला में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ऊंचाई वाले मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार रात को प्रदेश के छह क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ। वहीं सोमवार को भी राजधानी शिमला में बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में हल्की धूप भी खिल रही हैं और ठंड बहुत ज्यादा हो गई है।

रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.8, सोलन 23.2, बिलासपुर 22.4, हमीरपुर 22.0, कांगड़ा 21.9, सुंदरनगर 21.1, नाहन 20.0, मंडी 19.6, पालमपुर 18.7, चंबा 18.3, भुंतर 17.6, शिमला 15.1, धर्मशाला 13.6, मनाली 13.0, डलहौजी 12.4, कल्पा 9.8 और केलांग में माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।  मौसम विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर तक प्रदेश भर में धूप खिली रहने की संभावना है। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में रविवार सुबह घना कोहरा भी छाया रहा।