भोरंज नगर पंचायत के लिए मतदाता सूचियों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज| उपमंडल मुख्यालय भोरंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद अब मतदाता सूचियों के निर्माण एवं सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत भोरंज के सातों वार्डों में मतदाता सूचियों के भौतिक सत्यापन के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में पटवारी, पंचायत सचिव और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) शामिल हैं, जो अपने-अपने वार्डों में जाकर मतदाताओं के नामों का सत्यापन करेंगे। साथ ही वे वार्ड वाइज मार्किंग करते हुए मतदाताओं को उनके वार्ड नंबर की जानकारी भी देंगे।

इस दौरान एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि यह सत्यापन कार्य 8 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम सत्यापन के उपरांत भी सूची में छूट जाता है, तो वह राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के आधार पर अपना नाम एसडीएम कार्यालय में दर्ज करवा सकता है। एसडीएम ने नगर पंचायत क्षेत्र भोरंज के सभी निवासियों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।