मुहर्रम के मौके पर शिमला में निकला जुलूस, इमाम हुसैन के बलिदान को किया गया याद

मुहर्रम के मौके पर शिमला में निकला जुलूस, इमाम हुसैन के बलिदान को किया गया याद
मुहर्रम के मौके पर शिमला में निकला जुलूस, इमाम हुसैन के बलिदान को किया गया याद
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हुए शिमला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम में जुलूस निकाला. इस मौके पर इस्लाम को मानने वाले काले कपड़ों में जुलूस निकालते नज़र आए और इस्लाम के लिए इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया.
 हाजी मुहम्मद अब्दुला ने बताया कि आज इमाम हुसैन को याद करते हुए विश्व भर में  इस्लाम के मानने वालों ने इमाम हुसैन के रास्ते पर चलने की अज़म उठाई है और इसी संकल्प के साथ से हर यह काम किया जाता है ताकि सिसिला आमद तक चल सके. उन्होंने बताया कि पीछे कुछ सालों में लोगों की कमी के चलते हैं जुलूस निकालने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार फिर लोगों का साथ मिला और जुलूस निकालने में कामयाब हुए.
Ads