आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में चार मार्च को पेश होने वाले बजट में हजारों आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्तीय लाभ देने के संकेत दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पदोन्नति कोटा 10 फीसदी और बढ़ेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पर्यवेक्षक का पदोन्नति कोटा 80 से बढ़ाकर 90 फीसदी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नवसृजित 412 पंचायतों में चौकीदारों के पद सृजित कर उन्हें भरने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ 507 पंचायत पशुचिकित्सा सहायकों की सेवाओं को नियमित करने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शिमला में भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अंशकालिक राजस्व कर्मियों और स्नातक जल कार्यकर्ताओं से संबंधित मुद्दों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार होगा। एचआरटीसी और एचपीएसईबीएल के कर्मचारियों की मांगों पर भी विचार किया जाएगा। बोर्डों और निगमों की सेवा समिति की नियमित बैठक होगी, जिससे कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का समाधान होगा। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए उठाएंगे कदम
प्रदेश में सीमेंट प्लांट प्रबंधन की ओर से श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। मुख्य गतिविधियों में विशेष रूप से सीमेंट संयंत्रों और अन्य औद्योगिक इकाइयों में ठेकेदारों के माध्यम से सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।
सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बीएमएस का कार्यकर्ता : राणा
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अध्यक्ष मदन राणा ने मुख्यमंत्री से वर्ष 2022-23 के राज्य बजट को अंतिम रूप देते समय मजदूरों की विभिन्न मांगों पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि बीएमएस का हर कार्यकर्ता राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बजट सत्र के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। विपक्ष के पास अगर सवालों की पोटली होगी तो सरकार के जवाबों की पोटली रहेगी। सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वे किसी चीज से डरते नहीं हैं। चार साल में बेहतरीन कार्य किए गए हैं, जो किया जा सकता था, उसे किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार विपक्ष को सुनाना चाहते हैं, मगर सरकार सुने तो सही। विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कोई भी प्रश्न करेंगे तो सरकार को अधिकार है कि इस बारे में समाधान निकालें।
स्वाभाविक रूप से जिस प्रकार से विपक्ष का व्यवहार रहा है, वह लोकतांत्रिक प्रणाली में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। ऐसी परिस्थिति में लगातार आरोप लगाना सही नहीं है। सरकार का पक्ष सुनने की कम से कम मनोस्थिति तो रहनी चाहिए। सरकार के पक्ष को नहीं सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सही कहा है कि जिस प्रकार कांग्रेस सरकार के पक्ष को नहीं सुनना चाहती है। कांग्रेस जिस तरह से सत्ता के बाहर छटपटा रही है और टुकड़े-टुकड़े गैंग को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। चाहे कांग्रेस के अंदर भी बहुत से लोग हैं जो इस पक्ष में नहीं है। कुछ नेता इस तरह की कोशिश कर रही है।
सीएम ने हरी झंडी दिखाकर कुपवी के लिए रवाना की एंबुलेंस
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को ओक ओवर से चौपाल क्षेत्र के कुपवी खंड के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से भेंट की गई एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बैंक के प्रबंधन के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस एंबुलेंस से कुपवी क्षेत्र की जनता को लाभ होगा। इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. सुरेखा और बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।