आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल ने सुन्नी-लूहरी सड़क मार्ग को बहाल न करने पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है। मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों बारिश से यह सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था, जो अभी तक बहाल नहीं किया गया है। क्षेत्र के किसानों की फसलें समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में उपायुक्त आदित्य नेगी और उप मंडल अधिकारी निशांत ठाकुर से मिला और उन्हें मांगों से संबंध में ज्ञापन सौंपा।
यशपाल ठाकुर देवता ने ज्ञापन के माध्यम से प्रभावित पंचायतों को वैकल्पिक सड़क बसंतपुर जलोग वाया ओगली से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि लोक निर्माण विभाग अगर आगामी 2 से 3 दिनों के भीतर मार्ग को बहाल नहीं कर पाता तो लोग प्रदर्शन करेंगे।