राजीव गांधी वन संवर्धन योजना में जन सहभागिता होगी सुनिश्चित: पठानिया

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को कालापुल में आयोजित राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की समृद्ध जैव-विविधता के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे वर्ष 2030 तक वन आवरण को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि राजीव गांधी वन संवर्धन योजना न केवल वन विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि जन सहभागिता को भी प्रोत्साहित करेगी। वर्ष 2025 से 2030 तक महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह और संयुक्त वन समितियों द्वारा चयनित एक से पांच हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा, साथ ही पांच वर्षों तक उनकी देखभाल भी सुनिश्चित की जाएगी। इस योजना के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ रुपये की लागत से 1000 से 1500 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है, और प्रति हेक्टेयर एक लाख 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।

इस दौरान उपमुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश सरकार वित्तीय अनुशासन और व्यवस्था परिवर्तन को प्राथमिकता दे रही है। वन विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कार्यकुशलता लाने के लिए अधिकारियों को कार्यालय के बजाय फील्ड में अधिक समय व्यतीत करने के निर्देश दिए गए हैं, और साथ ही सरकार की योजनाएं ग्रामीणों को घर द्वार पर स्वरोजगार मुहैया कराने की दिशा में कारगर साबित हो रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और प्राकृतिक खेती की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा महिला मंडलों को पौधरोपण के लिए 11 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक ने बताया कि कजलोट में आयुर्वेदिक औषधालय और महिला मंडल भवन निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरित कर दी गई है, जबकि पटवार भवन एवं राजस्व भवन के लिए तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और सभी निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किए जाएंगे। इससे पूर्व अरण्यपाल वासु कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रयासों से प्रदेश में हरित आवरण में वृद्धि हो रही है और आम जनमानस को वन संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी राहुल कुमार, महिला मंडल सचिव अर्चना पठानिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, महिला मंडल अध्यक्ष मंजूला थापा, बागेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता ठाकुर, जिला विज्ञान समन्वयक मंजू महाजन, तथा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के इको क्लब से जुड़े विद्यार्थी उपस्थित रहे।