बरागटा की कोरी घोषणाओं से जनता भली-भांति परिचित – कांग्रेस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जुब्बल-नावर-कोटखाई के वर्तमान विधायक कोरी घोषणाएं करने में माहिर हैं जबकि धरातल पर इनकी घोषणाएं धरी की धरी रह जाती हैं।  यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओ०पी० रांटा, गिरधारी लाल जनारथा, ओंकार सुन्टा, भूपेश पनेट, राजेंद्र रांटा, भोपाल शर्मा, योगेश शर्मा, बलदेव पापटा, राजेंदर जनारथा, मुनी लाल नरसेठ,  अंजू संख्यान, सरोज क्रिप्टा, ज्वाला प्रसाद, चेतन चौहान, कमल प्रकाश, वेद सुन्टा, विनय सांजटा अर्पित राठौर, धर्वेन्दर बचटा, मुकेश सांजटा आदि  ने सयुक्त ब्यान ज़ारी करते हुए कही। 
यह भी पढ़ेंः- टीजीटी और नर्सों की लिखित परीक्षाओं में फेरबदल
पिछले ढाई वर्षो के कार्यकाल में वर्तमान विधायक ने जुब्बल-नावर-कोटखाई की सुध तक नही ली और अब प्रदेश में आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव आते देख लोगों को गुमराह करने के लिए पूर्व की भांति कोरी घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिक्कर उप-तहसील को तहसील का दर्ज़ा देने की अधिसूचना को एक वर्ष बीत चुका हैं और अभी तहसीलदार की नियुक्ति तक नहीं की गई। *धूमल सरकार के कार्यकाल (2008-2012) में  नरेन्दर बरागटा ने  जुब्बल-कोटखाई में  ₹1600 करोड़ रुपये के  शिलान्यास व कोरी घोषणाएं की थी जिसके चलते क्षेत्र उन्हें क्षेत्र की जनता ने घोषणा मंत्री  का दर्ज़ा दिया था।* नरेन्दर बरागटा प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए फ़िर से शिलान्यास की पट्टीका रखने का रिकॉर्ड बनाने की फ़िराक में हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि विधायक दस वर्ष पूर्व शिलान्यासों के नाम से खडी की गईं पट्टिकाओं में हुई प्रगति का पहले पता करते। भाजपा सरकार के कार्यकाल के 3 बजट बीत चुके हैं और  विधायक ने नावर क्षेत्र को विकासात्मक योजनाओं में एक भी प्राथमिकता नही दी । वर्तमान विधायक व भाजपा सरकार ने नावर क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया हैं। उन्होंने कहा कि टूटूपानी में बागवानों के लिए बनने वाले सेब ग्रेडिंग पैकिंग केंद्र का श्रेय पूर्व कांग्रेस सरकार को जाता हैं।
टूटूपानी सेब ग्रेडिंग पैकिंग केंद्र का निर्माण पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा विश्व बैंक से वित्तपोषित 1134 करोड़ रुपये के बाग़वानी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि रखरखाव के अभाव व अनदेखी के चलते पूरे नावर क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शरौंथा-खांगटा, मैहंदली-घनासीधार सड़के जो कि गत वर्ष मार्च, 2019 में स्वीकृत हो चुकी थी, इन सड़कों को स्तरोन्नत करने कार्य अभी तक प्रारंभ नही किया गया। अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई की जनता को पिछले ढाई वर्षो में घोर निराशा हाथ लगी है और विकास पूरी तरह से थम गया है।

Ads