मोहनलाल ब्राक्टा ने लगाए प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा… जयराम सरकार रोहड़ू में एक भी काम नहीं कर पाई शुरू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रोहडू की जनता के लिए कोई विशेष बात नही कहे पाए तथा पौने तीन साल सरकार को होने जा रहे है और ऐसे में प्रदेश सरकार रोहडू विधानसभा में एक भी नया काम शरू नही कर पा रही है। उन्होनें कहा कि आज रोहडू की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस से पहले मुख्यमंत्री ने रोहड़ू का दौरा किया था। मुख्यमंत्री से रोहडू की जनता को बहुत उम्मीदें थी लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। उन्होनें कहा कि जिन सड़कों का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया था उन सड़कों में आज तक काम शरू नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- बरागटा की कोरी घोषणाओं से जनता भली-भांति परिचित – कांग्रेस
वही अब सेब सीजन भी शरू हो चुका है तो ऐसे में सड़को की दशा आए दिन बद्तर होती जा रही है। रोहडू सिविल अस्पताल में भी न तो पैरा मेडिकल स्टाफ हैं और न ही डाॅक्टर्स है। ऐसे में लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए कई पैसे खर्च कर प्राइवेट अस्पताल में करवाना पड़ता है। ब्राक्टा ने कहा कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली भी बहुत ही सुस्त हैं यहां आए दिन बिजली गुल हो जाती है जिस से लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । उन्होनें कहा कि हैरानी इस बात की हैं कि मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में रोहडू के लोगो के लिए कोई विशेष घोषणा नही की हैं जिससे साफ जाहिर होता हैं कि रोहड़ू की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

Ads