आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला (सुन्नी) लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी के नजदीक ग्राम पंचायत घरयाणा में आयोजित महा दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश के युवा खेलों में विशेषकर कुश्ती प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और विजेता बनकर अभिभावको के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मलयुद्ध एक ऐसा खेल है जिसमें दोनों पहलवान जोर आजमाइश करते हैं और एक विजेता बनता है।
उन्होंने आयोजन कर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत के सहयोग से घरयाणा में दंगल का महा आयोजन काफी वर्षों से लगातर किया जा रहा है जिसमें सुन्नी शहर के साथ-साथ आसपास की पंचायतों के लोगों का भरपूर मनोरंजन होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने घरयाणा दंगल मैदान में बैठने के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी जिससे इस मैदान में लोगों को बैठने और दंगल देखने की बेहतर व्यवस्था की गई है।
विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में समय-समय पर उनका दौरा होता रहता है और जो भी ग्रामीण अपनी समस्याएं रखते हैं उन समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत क्षेत्र का विकास भी समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि लोगों को विकास योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके।
घरयाणा पंचायत के नए भवन के लिए दिए 10 लाख
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत पूर्व सैनिक जिन्होंने देश की सीमाओं पर अपनी ड्यूटी देकर हमारी सुरक्षा की है उनके सम्मान में सुन्नी में शीघ्र ही एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घरयाणा पंचायत के नए भवन के लिए पहले भी बहुत बजट दिया गया है लेकिन पंचायत भवन का कार्य पूरा नहीं हुआ है इसलिए इसे पूर्ण करने के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने घरयाणा पंचायत की नालियों को पक्का करने एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 6 लाख की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा भी की।
पीएमजीएसवाई के तहत किया जाएगा 1500 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण
उन्होंने कहा कि इन ढाई वर्षों के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड से अधिक राशि से विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है जिनमे से अधिकतर विकास योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के अंतर्गत प्रदेश में 1500 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कच्ची सड़कों को पक्का किया जाना भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि सुन्नी शहर को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 25 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। इस योजना से नगर पंचायत सुन्नी के सभी सात वार्डों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बसंतपुर स्पर्श शर्मा, प्रधानाचार्य गवर्नमेंट आईटीआई गुलाब सिंह ठाकुर, पंचायत समिति बसंतपुर के अध्यक्ष कर्मचंद, उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, बीडीसी सदस्य योगराज, अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा एवं समस्त पार्षदगण, पार्षद कपिल गुप्ता तथा आशा कंवर, तहसीलदार चंद्र मोहन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व महिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, व्यापार मंडल सुन्नी के प्रधान टेकचंद, कांग्रेस प्रभारी सुन्नी जॉन तेजराम शर्मा, महिला एवं योग मंडल के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण तथा बड़ी संख्या में दंगल देखने के लिए आए लोग उपस्थित थे ।
इसके बाद लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने घनाहट्टी में आयोजित महा दंगल में भी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दंगल के विजेता व उपयोगिता पहलवानों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।