रामपुर में बाढ़ प्रभावित सड़कों के जीर्णोद्धार का लोक निर्माण मंत्री ने किया निरीक्षण

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

रामपुर। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर के तकलेच में बाढ़ से प्रभावित सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग को लगभग 17 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिनका उपयोग आपदा से हुए सड़कों के नुकसान की मरम्मत, डंगो और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता उन सड़कों की बहाली को दी जा रही है जो बरसात के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके साथ ही, स्थायी समाधान के लिए जियोलाजिकल स्टडी और मिटिगेशन केस भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि सड़कों को मजबूत बनाया जा सके और वैकल्पिक मार्गों का निर्माण किया जा सके और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मलबे की डंपिंग पर्यावरण संरक्षण के अनुरूप की जाएगी ताकि न तो पर्यावरण को नुकसान हो और न ही बारिश के मौसम में कोई समस्या उत्पन्न हो, उन्होंने प्रदेशवासियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वे हर परिस्थिति में लोगों के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने तकलेच के विश्राम गृह में स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी, दियोठी, खुल, मुनीश और काशापाठ पंचायतों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। विधायक रामपुर नंद लाल एवं हिमाचल प्रदेश राज्य 7वें वित्त आयोग की अध्यक्षता करने वाले नंद लाल ने भी क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और त्वरित समाधान की मांग की है और इस बैठक में जिला परिषद शिमला की अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, उपमंडल दंडाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने झाकड़ी में आधुनिक मशीनों से लैस आर. के. फिटनेस जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, जो उन्हें अंदर से कमजोर बनाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं। मंत्री ने कहा कि खेलकूद और नियमित व्यायाम से युवा स्वस्थ रह सकते हैं और स्वस्थ युवा ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर विधायक रामपुर नंद लाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, जिला परिषद शिमला की अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी एवं मंत्री की धर्मपत्नी डॉ. अमरीन कौर भी मौजूद रहीं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने झाकड़ी में 135 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए पुल की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि वे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बहाली कार्यों का जायजा ले रहे हैं, आगामी 1 अक्टूबर को वे गानवी क्षेत्र का दौरा करेंगे।