लोक निर्माण मंत्री का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी

0
20
आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
शिमला । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 23 व 24 अगस्त, 2025 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 23 अगस्त को प्रातः 10:15 बजे डुमेहर में लोगों की शिकायतें सुनेंगे एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात, वह दोपहर 12:30 बजे हिमरी में जन शिकायतें सुनेंगे। इसके उपरांत, वह दोपहर बाद 3:30 बजे ओगली में जन शिकायतें सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 24 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे धरोगडा में जन शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात, वह दोपहर 1:30 बजे बाग में जन शिकायतें सुनेंगे। इसके उपरांत 4:30 बजे भराड़ा में भी लोगों की समस्याएं सुनेंगे।