ऊना: जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते पंजाब हिमाचल बॉर्डर पर पड़ता है सुरंग द्वारी गांव। बॉर्डर के साथ लगते इस गांव में शुक्रवार को एक मिहिला की हत्या कर दी गई। खबर के मुताबिक उसके भतीजे ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, और खुद मौके से फरार हो गया। इस घटना में महिला की दो गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला के साथ बाइक पर बहन का बेटा जो कि इस घटना में घयाल हो गया, मौके पर पहुची हिमाचल पुलिस ने घटना के सशोयो को जुटाना शुरू कर दिया वही बॉर्डर होने के कारण बाद में पता चला कि ये मामला पंजाब के होशियारपुर जिले के अधिकृत क्षेत्र का है अब पंजाब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रहीं हैआप को बतादे की आज सुबह मृतिका रक्षा 55 अपने रिश्तेदारों के यहां पंजाब गड्डिआल से दौलतपुर अपनी बहन के घर जा रही थी कि रास्ते मे उस महिला के भतीजे रजनीश ने रिवॉल्वर के साथ गोलियां की बौछार कर दी जिस मे से दो गोलियां महिला को लग गई और उस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जब कि महिला के साथ उस की बहन का बेटा था वो इस घटना में घयाल हो गया,मौजूद तस्वीरों के मुताबिक कई जिंदा कारतूस भी घटना स्थल पर गिरे दिखाई दिए।
वही जब इस मामले को लेकर asp परवीन धीमान से बात की तो उन्होंने बताया कि मौके पर हिमाचल पुलिस पहुँच गई थी और शिनाख्त भी शुरू कर दी थी लेकिन जहा ये घटना घटी वो एरिया पंजाब के अधीन आता है अब पंजाब पुलिस इस केस को देख रही है