पटियाला: साईं सेंटर पटियाला में विभिन्न कार्यक्रमों की आधारशिला रखने हिमाचल के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पटियाला पहुंचे। जहां पंजाब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। दरअसल ये अनुराग का प्रशासनिक दौरा था मगर इसमें भी सियासत ख़ूब घुली। केंद्रीय युवा मामले, खेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने SAI NS NIS पटियाला में नेशनल सेंटर फॉर स्पोर्ट्स कोचिंग में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग (S&C) हॉल की आधारशिला रखी। इसके अलावा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने SAI NS NIS पटियाला में एक तरह के मॉड्यूलर किचन और पूरी तरह से वातानुकूलित फूड कोर्ट की भी आधारशिला रखी।
जिन को मिली है जिम्मेदारी वो दूसरों के भरोसे कुर्सी पर बैठने का न करें काम: अनुराग ठाकुर
पटियाला साई सेंटर में विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब खुशाल था और खुशहाल रहना भी चाहिए इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठक के प्रकरण की ओर इशारा करते हुए प्रदेश की आप सरकार पर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब से आप को सत्ता सुधार के लिए दी थी,उसका मान रखिए। कोई पंजाब को बाहर से रिमोट कंट्रोल से चलाए पंजाबी इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को पंजाब की खुशहाली बरकरार रखने की जिम्मेदारी मिली है वह दूसरों के भरोसे सरकार चलाकर खुद कुर्सी पर बैठने का काम ना करें साफ शब्दों में यह सीधा सीधा निशाना पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर था। जहां आम आदमी पार्टी लगातार हिमाचल विधानसभा चुनावों से पूर्व हिमाचल में साग बनाने की ताक में है तो वही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में आप पर खूब निशाना साधा।