ग्रामीण खेल मेलों में पंजाब का नाम होगा विश्व स्तर तक 

पंजाब सरकार पंजाब की जवानी को नशों से दूर करके तंदुरुस्त बनाने के लिए हर संभव यत्न

0
3

पंजाब सरकार पंजाब की जवानी को नशों से दूर करके तंदुरुस्त बनाने के लिए हर संभव यत्न

चंडीगढ़/ लुधियाना। पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गाँवों के खेल मैदानों और रिवायती खेल मेलों को हर प्रकार का सहयोग दे रही है जिससे आने वाले समय में इन खेल मैदानों और खेल मेलों में से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा करके पंजाब का नाम विश्व स्तर तक पहुँचाया जा सके।
आज हलका साहनेवाल के गाँव धनानसू में गुरू गोबिन्द सिंह स्पोर्टस क्लब की तरफ से करवाए फ़ुटबाल कप और कुत्तों की दौड़ खेल मेले में मुख्य मेहमान के तौर पर वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और विशेष मेहमान के तौर पर हलका विधायक हरदीप सिंह मुंडीयां ने शिरकत की। इस मौके पर एडवोकेट चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब की जवानी को नशों से दूर करके तंदुरुस्त बनाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल मेले और खेल मैदान इस काम में बड़ा योगदान डालते रहे हैं।
इस मौके पर संबोधन करते हुये विधायक हरदीप सिंह मुंडीयां ने कहा कि उनकी कोशिश मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के रंगले पंजाब मिशन को व्यावहारिक रूप देने की है, जिसमें पंजाब के गाँवों कस्बों में होने वाले खेल मेले बड़ा योगदान डालेंगे। इसलिए उनकी यह कोशिश है कि खेल मैदानों का नवीनीकरण करके इनको ज़्यादा से ज़्यादा बढिय़ा बनाया जाये। उन्होंने कहा कि खेल मैदानों और ऐसे खेल मेलों को उनकी तरफ से हर प्रकार का सहयोग भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े:- शूलिनी विवि में हुआ तीन दिवसीय फ्लावर फेस्ट का संपन्न

इस मौके पर गाँव धनानसू गाँव के सरपंच सौदागर सिंह के नेतृत्व में पंचायत सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की तरफ से दिए माँग पत्र की सभी माँगों को पूरी करने का ऐलान भी वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा की तरफ से किया गया। प्रबंधकों की तरफ से वित्त मंत्री चीमा, विधायक मुंडीयां और पुलिस कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।