आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी| स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की तिमाही समीक्षा बैठक आगामी 1 अक्तूबर को अपराह्न 3 बजे डीआरडीए कॉन्फ्रेंस हॉल, मंडी में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंडी एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अध्यक्ष अपूर्व देवगन करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी, डीआरडीए मंडी गोपी चंद पाठक ने बताया कि इस बैठक के दौरान मिशन के अंतर्गत संचालित स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
इसी तरह उन्होंने बताया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ओडीएफ प्लस गतिविधियों, तथा जन-जागरूकता अभियानों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पंचायत स्तर पर तैयार की गई कार्य योजनाओं की समीक्षा कर नए लक्ष्यों का निर्धारण किया जाएगा तथा स्वच्छता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।