उपायुक्त जतिन की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। ऊना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 322 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 1,43,275 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिले में एपीएल श्रेणी के 83,614, बीपीएल के 18,835, अंत्योदय अन्न योजना के 10,000 तथा प्राथमिक गृहस्थ श्रेणी के 30,826 उपभोक्ता पंजीकृत हैं। जून से अगस्त 2025 तक के दौरान जिले में 48,963 क्विंटल आटा, 30,115 क्विंटल चावल, 6,742 क्विंटल चीनी, 528 क्विंटल नमक, 948 क्विंटल चना दाल, 1,823 क्विंटल मल्का दाल, 2,450 क्विंटल उड़द दाल, 85,438 लीटर सरसों तेल तथा 2,36,547 लीटर रिफाइंड तेल का वितरण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कुल 850 निरीक्षण किए गए, जिनमें विभिन्न अनियमितताओं के चलते 7 मामलों में कार्रवाई करते हुए 10,055 रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं, पॉलीथीन के उपयोग को लेकर 17 दुकानदारों पर कार्रवाई कर 12,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विनिर्दिष्ट आवश्यक वस्तुएं वितरण विनियमन आदेश, 2019 के तहत 403 निरीक्षण किए गए, जिनमें 7 मामलों में 2,54,982 रुपये का जुर्माना किया गया। हिमाचल प्रदेश ब्रिक्स क्लिन नियंत्रण के तहत जिले में 6 ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर अनियमितताओं के चलते 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के नियंत्रक राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।