22 सितम्बर को होगा ईवीएम भंडार कक्ष का त्रैमासिक सत्यापन

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंडी के ईवीएम भंडार कक्ष का त्रैमासिक सत्यापन आगामी 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने दी। उन्होंने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस, भ्यूली (मंडी) स्थित भंडार कक्ष को राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं या अपने अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से मौके पर उपस्थित रहकर सत्यापन प्रक्रिया का निरीक्षण सुनिश्चित करें। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने की दिशा में नियमित रूप से की जाती है।