बिलासपुर: प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस निगम भण्डारी के निर्देशानुसार आज जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अध्यक्षता में आज परिधि गृह बिलासपुर से लेकर जिला मुख्यालय तक रोष रैली निकाली गई. इस रैली में सदर अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु, नैना देवी अध्यक्ष कुलवीर भड़ोल, झंडूता युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल गौतम,घुमारवीं युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष आचार्य व झंडूता युवा कांग्रेस महासचिव कार्तिक चंदेल उपस्थित रहे।
आशीष ठाकुर ने बताया कि यह रोष रैली हिमाचल प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग व विश्विद्यालय प्रशासन में हुए घोटाले को लेकर किया गया।रोष प्रदर्शन में प्रदेश सरकार,पशुपालन विभाग व विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई,आशीष ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग में 99.17 लाख रुपये और विश्विद्यालय प्रशासन में 1.15 करोड़ का घोटाला हुआ है जिसने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है,आशीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग हिंदुओ के नाम पर राजनीति करते आये है पर जब आज हिन्दू धर्म मे गौ माता के चारे के नाम पर पशुपालन विभाग में घोटाला हुआ है तो आज भाजपा के लोग इस बात पर क्यों चुपी साधे हुए है,आशीष ठाकुर ने कहा कि इस बात से पता चलता है कि भाजपा की कथनी व करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है,आशीष ठाकुर ने कहा कि छात्रों को विश्विद्यालय में शिक्षा दी जाती है कि देश हित मे कार्य करे पर जब आज विश्विद्यालय प्रशासन ही घोटाला करने पर उतारू हो गया है, इससे विश्विद्यालय की छवि धूमिल हुई है और छात्रों का विश्वास विश्विद्यालय प्रशासन से उठ चुका है आशीष ठाकुर ने कहा कि भविष्य में अगर दोषी अफसरों के ऊपर कारवाही नही होगी तो आने वाले समय मे हर विभाग में इस तरह की घटनाएं आम हो जाएगीं, धरना प्रदर्शन खत्म होने के बाद आशीष ठाकुर की अगुवाई में युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश पंकज राय से मिला और उनके माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया,ज्ञापन के माध्यम से बिलासपुर युवा कांग्रेस ने मांग की है कि राज्यपाल महोदय खुद इस मामले में हस्तक्षेप करें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो ताकि निकट भविष्य में कोई भी अधिकारी इस तरह का कृत न कर सके।इस मौके पर पंकज ठाकुर,वसीम मूसा,नरेश कुमार,नीटू,सोनू ठाकुर,आशीष चंदेल,सुरेश,दिनेश,राहुल धीमान,रोहित,मनीष,कमल,वीरेंद्र कटवाल,गोल्डी,अंक राज ठाकुर,सन्तोष कुमार,अंकुश दुर्वासा,अभिषेक,शिवांक व अन्य युवा उपस्थित रहे।