आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आईआईटी संस्थान में रैंगिंग का मामला सामने आया है। सीनियर बैच के छात्रों ने प्रथम बैच के छात्रों के साथ रैगिंग की है। बताया जा रहा है कि यह रैगिंग पिछले महीने फ्रेशर पार्टी के दौरान हुई थी, जिसकी शिकायत संस्थान के एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। इसके बाद संस्थान ने 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़े:- संपादकीय : ग्रीन इंडस्ट्रियल युग में गेम चेंजर के रूप में उभरे हैं भारत और चीन
संस्थान के मुताबिक 72 विभिन्न संकाय के छात्रों को दोषी पाया गया है। दोषी पाए गए कुछ छात्रों को जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, कुछ छात्रों का निलंबन भी किया गया है। 10 निलंबित छात्रों में से तीन छात्र संगठन के पदाधिकारी भी है। इन तीन छात्रों के पद भी छीन लिए गए हैं और उनसे हॉस्टल भी खाली करवा दिए हैं.सूत्रों के मुताबिक सजा पाने वाले सीनियर स्टूडेंट ने संस्थान से सजा पर पुनर्विचार की अपील की है।