सोलन व रोहडू में बारिश ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी

बारिश से पिछले 24 घंटो में डेढ़ दर्जन की मौत, भूस्खलन से 828 सड़कें, 4686 बिजली ट्रांसफार्मर और 785 पानी की स्कीमें बंद, 

संदीप कुमार, मौसम विज्ञानी, मौसम केंद्र शिमला
संदीप कुमार, मौसम विज्ञानी, मौसम केंद्र शिमला
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। भारी वर्षा से राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। व्यापक वर्षा को देखते हुए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में आज व कल के लिए अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा हिमाचल हाईकोर्ट और सभी जिला अदालतों में भी आज अवकाश कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 24 घण्टों में भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। छह जिलों चम्बा, कूल्लु, शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। जुलाई माह में पिछले 24 घंटो के दौरान मनाली, सोलन व रोहडू में बारिश ने पिछले 50 बर्ष के रिकार्ड तोड़े हैं।
Ads