राजेश धर्माणी नादौन में करेंगे इंटर कालेज कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी आगामी राजकीय सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज नादौन में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री धर्माणी बुधवार प्रातः लगभग 10 बजे कॉलेज परिसर में पहुंचेंगे और प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के तुरंत उपरांत वह दोपहर में शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी, जिसमें कबड्डी प्रतिभाओं का दमखम देखने को मिलेगा।