राजगढ के सनौरा के समीप रजाई के एक लघु उद्योग मे लगी आग, लाखो का समान जल कर राख

सिरमौर: राजगढ सोलन सड़क पर सनौरा के पास रजाई बनाने वाले एक लघु उद्योग मे देर रात अचानक आग लगने से सारा समान जल कर राख हो गया । पुलिस चोकी प्रभारी यंशवंत नगर चेतन चौहान के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए सोलन से फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया लेकिन उनके पहुंचने तक सब कुछ जल चुका था । जानकारी के अनुसार फिरोज नामक व्यक्ति यहा पिछले काफी समय से रजाई गददे बनाने का काम करता था और देर रात्रि इसके इस लघु उद्योग मे अचानक आग लग गई ।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है । आग मे इस लघु उद्योग के अंदर रखे सारे सामान में रजाई ,गददे,तकिये ,कच्चा माल , रूई ,कपडा सहित फ्रिज ,वांशिग मशीन ,किचन का सारा सामान भी जल कर राख हो गया ।कुल मिलाकर लगभग 8 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । पुलिस ने भी मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है

Ads