राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय शिमला ने क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मारी बाजी

0
20

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा, चौड़ा मैदान, शिमला ने 51वीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। यह प्रतियोगिता 30 सितम्बर को राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह, सिरमौर में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न महाविद्यालयों के धावकों ने भाग लिया।

इस दौरान महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि 1988 के बाद पहली बार महाविद्यालय को प्राप्त हुई है, जो कि कॉलेज के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। प्रतियोगिता के तहत आयोजित 10 किलोमीटर की दौड़ में कॉलेज के 6 प्रतिभागियों राम किशन, अमन, जतिन, राम रूप, कंचन और ध्रुव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेल उपलब्धियों का सिलसिला यहीं नहीं थमा, कोटशेरा महाविद्यालय की पुरुष कबड्डी टीम ने भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय नादौन, हमीरपुर में आयोजित की गई थी।

इसी तरह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने दोनों उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कॉलेज के समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।” उन्होंने विजेता धावकों, कबड्डी टीम के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं समस्त शिक्षण स्टाफ को हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की है।