बिलासपुर : बिलासपुर गोविन्द सागर झील के लुहणू खेल परिसर में शनिवार को राजीव गाँधी पंचायती राज सगंठन कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय सर्वोदय शिविर सम्पन हुआ. इस शिविर में राजीव गाँधी पंचायती राज सगंठन के जिला बिलासपुर मण्डी हमीरपुर के सदस्यों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने भाग लिया तथा इस शिविर में सभी को पंचायती राज सगंठन कि शक्तियों के बारे में महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और बर्तमान में हिमाचल प्रदेश के प्रभारी हर्ष वर्धन ने उपस्थित जन समूह को राजीव गाँधी पंचायती राज सगंठन की बारीकियों से अवगत करवाया.
उन्होंने इसी कड़ी में अगले शिविर शिमला और बिलासपुर के बाद दूसरे जिलों में भी करवाने का संकल्प लिया इस मोके पर इस दो दिवसीय शिविर में राजीव गाँधी पंचायती राज कांग्रेस हिमाचल के अध्यक्ष दीपक राठौर, मीडिया प्रभारी एन. के. पन्डित, बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, गेहड़वीं झंडूत्ता के पूर्व विधायक डॉ. बीरु राम किशोर, मण्डी ब्लॉक से सुभाष ठाकुर, बिलासपुर से कान्ता, हिमाचल प्रभारी सरदार गगनदीप, साहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पंचायती राज संगठन की शक्तियों को समझने का प्रयास किया. ये जानकारी मीडिया प्रभारी राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन एन के पन्डित ने बिलासपुर दी.