राजीव राणा ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को पुण्यतिथि और जयंती पर श्रद्धांजलि दी

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और असंगठित कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने राष्ट्र की दो महान विभूतियों भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव राणा ने कहा कि इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की अदम्य शक्ति थीं, जिन्होंने अपने निर्णायक नेतृत्व और निडर व्यक्तित्व से देश को आत्मनिर्भरता और गौरव के मार्ग पर अग्रसर किया। उन्होंने 1971 के युद्ध में विजय, बैंकों के राष्ट्रीयकरण और हरित क्रांति जैसे ऐतिहासिक फैसलों के लिए हमेशा याद रखी जाएँगी।

इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को भी याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात देशी रियासतों के एकीकरण के माध्यम से उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को नई पहचान दी। राजीव राणा ने कहा, “दोनों नेताओं ने अपने जीवन से यह सिखाया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और देश की सेवा ही सच्चा धर्म है।