आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। युवा शक्ति पराक्रम संगठन के सदस्यों द्वारा बुधवार को रिटायर्ड चीफ सेक्रेटरी राकेश शर्मा के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर गगरेट सिविल हॉस्पिटल में युवा शक्ति पराक्रम के सदस्यों ने इकट्ठे होकर प्रदेश युवा कल्याण बोर्ड के निर्देशक देवीलाल और विधायक चैतन्य शर्मा के निजी सचिव हर्षित तिवारी के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल गगरेट में दाखिल मरीजों और वहां पर उपस्थित स्थानीय लोगों को फल और जूस को उन लोगों में बांटकर मनाया गया। इस वितरण समारोह के बाद देवी लाल ने माता बगलामुखी के सिद्ध पीठ में मंदिर के महंत मयूर मेहता की उपस्थिति में पंडितों से रिटायर्ड चीफ सेक्रेटरी राकेश शर्मा जी की दीर्घायु के लिए हवन-यज्ञ करवायाऔर वहां पर उपस्थित लोगों को व अन्य समर्थकों ने बच्चों को मिठाई एवं बर्थडे केक काट कर उनको खिलाकर उनके साथ जन्मदिन की खुशिया बांटी।
इस अवसर पर देवीलाल ने कहां कि राकेश शर्मा एक सामान्य परिवार से निकल कर उत्तराखंड सरकार में चीफ सेक्रेटरी के पद पर पहुंचे जो हमारे लिए फक्र की बात है और रिटायरमेंट के बाद लोग अपने घरों में रहना पसंद करते हैं। राकेश शर्मा ने गगरेट को ग्रेट बनाने के पिछले पिछले 5 बरसों से अपना परिवार व आलीशान जिंदगी छोड़कर अपने पुश्तैनी गांव अभयपुर में आकर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं और अपनी आलीशान जिंदगी छोड़कर लोगों की भलाई के लिए सेवा कर रहे हैं।
आज उन्हें यदि हम त्याग की मूर्ति कहें तो इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता और इसमें उन्होंने अपने पूरे परिवार को झोंक दिया है जिसमें अपने बेटे विधायक चैतन्य शर्मा को वर्ल्ड बैंक की नौकरी छुड़वाकर और युवा शक्ति पराक्रम संगठन का गठन करके लोगों की हर मुश्किलों का हाल निकाला और पिछले 5 वर्षों से लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करते रहे हैं।
उनका गगरेट के लोगों के प्रति प्यार व स्नेह जो कि काबली तारीफ है और इस सेवा भाव हमारे नौजवान युवाओं में नए रक्त संचार का प्रभाव हुआ है और सभी में मातृभूमि की सेवा करने की चेष्टा पैदा हुई है देवीलाल ने कहा राकेश शर्मा के जन्मदिन पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि जो सपना उन्होंने गगरेट को ग्रेट बनाने का लिया है उसे सपने को साकार करने के लिए हम सभी सहयोग करेंगे और उनके जीवन का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे