दीवान राजा
आनी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जहां पूरी दुनिया प्रभावित है वहीं प्रदेश के किसान बागवानों ने इसे एक अवसर के रूप में लिया । प्रदेश के किसान-बागवानों ने लॉकडाउन के दौरान अपने खेत-खलिहानों,बाग-बगीचों से जुड़कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया । बता दें,दो वर्ष पूर्व जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत हज़ारों किसान जुड़ चुके हैं । किसान बागवानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।
इसी दौरान लॉकडाउन का फ़ायदा उठाते हुए सैंज घाटी के शेंशर कोठी ग्राम पंचायत देउरीधार के दरमेहढा निवासी व पूर्व प्रधान मान चन्द ठाकुर के बेटे रमेश पालसरा ने अपने खाने के लिए घिये की खेती की थी । रमेश ने समय समय पर इसमें गाय का गोबर और गोमूत्र भी डाला । जब घीया बनकर तैयार हुआ तो परिणाम हैरान करने वाले थे । घीये की लंबाई तीन फुट और वजन दस किलोग्राम का पाया गया ।
वहीं,इस बारे आत्मा परियोजना जिला कुल्लू के निदेशक डॉ० सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घाटी में इससे पहले इतना बड़ा घीया तैयार नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि यह घाटी उत्पादन की डरिस5 से काफी महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकर भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है । उन्होंने सभी किसान बागवानों से अधिक से अधिक प्राकृतिक खेती को करने की अपील की है